परिहार: बेला पुलिस की पूछताछ में खुलासा, असम की आईडी से बन रहे थे फर्जी आधार कार्ड
बेला थाना पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। गिरफ्तार सीएससी संचालक और ऑपरेटर ने खुलासा किया कि असम की आईडी का इस्तेमाल कर फर्जी आधार कार्ड तैयार किए जा रहे थे। आरोपी 10 से 20 हजार रुपये लेकर लोगों को आधार समेत अन्य दस्तावेज तैयार किया जाता था।