चुटियारो में गजराज का कहर। किसान को कुचलकर उतारा मौत के घाट, पत्नी की हालत नाजुक। चुटियारो के महुआ टांड़ में फसल की रखवाली कर रहे थे दंपती, घटना को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश। वन विभाग से हाथी खदेड़ने और मुआवजे की लगाई गुहार; सीमावर्ती इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुटियारो गांव में बीती रात एक जंगली हाथी ने तांडव मचाया है।