डुमरी प्रखंड के आकाशी पंचायत में सिरासीता नाला उर्फ ककड़ोलता है।ककड़ोलता आदिवासियों की धार्मिक स्थल है और यहां सालों भर पानी रहता है।आदिवासियों के लिए सबसे पवित्र जल माना जाता है।जैसे हिंदू धर्म में गंगा जल को पवित्र माना जाता है और सभी धार्मिक अनुष्ठानों में उसका प्रयोग करते हैं।मुस्लिम धर्म में जमजम का पानी पवित्र माना जाता है।यहीं से मानव की उत्पत्ति हुई।