कुल शरीफ के आखिर में मुल्क में अमनो शांति के लिए दुआएं की गईं इस बीच आस पास के इलाके के साथ साथ दूर दराज के क्षेत्रों से भी जायरीन उर्स में शिरकत करने पहुंचे और दरगाह पर चादर पोशी और गुल पोशी कर दुआएं मांगी ये सिलसिला शाम तक जारी रहा।इस दौरान दरगाह प्रमुख मोहम्मद सरताज नूरी ने मीडिया से बात करते हुए उर्स के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी ।