थाना उंचेहरा अंतर्गत उंचेहरा एवं मैहर रेल्वे स्टेशन के मध्य रगला रेल्वे फाटक के नजदीक कवाड़ वाहन चलाने वाले चालक दरियार सिंह उर्फ पिंटू पिता जोध सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी रगला की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत।बताया गया है कि मृतक उंचेहरा के एक कबाड़ी का वाहन चलाता था।जो हर रोज की तरह वाहन खड़ा कर अपने घर जा रहा था,लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत।