शिकारीपाड़ा: बाबूपाड़ा के दामु टोला में ग्रामीण झरने का पानी पीने का विवश।
चारों चापाकल बनी शोभा की वस्तु। #jansamasya
सरकार लाख वादे करें कि घर घर तक हमने पेयजल पहुंचाई है लेकिन धरातल पर कुछ और ही देखने को मिलता है जी हां आप सही सुन रहे हैं।आज हम आपको बता रहे है शिकारीपाड़ा प्रखंड के सीमानिजोड़ पंचायत अंतर्गत बाबूपाड़ा के दामु टोला की बात जहां करीब 18 परिवार रहते है और करीब सभी पहाड़िया जाती के है। इस गांव में 4 चापकाल है और सभी शोभा की वस्तु बनी हुई है यानि सभी खराब पड़े..