मुरादाबाद: कलेक्ट्रेट पहुंचकर पाकबड़ा निवासी लोगों ने बड़े माफिया पर घर जबरन हथियाने का आरोप लगाया, डीएम को दिया प्रार्थना पत्र
कलेक्ट्रेट पहुंच कर बड़ी संख्या में पाकबड़ा थाना क्षेत्र निवासी लोगो ने कुछ भू माफियाओं के ऊपर अपने घर जबरन फर्जी तरीके से हत्यारे का आरोप लगाते हुए जिला अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सोपा है उनका कहना है कि अब से 25 वर्ष पहले हम लोगों ने यह जमीन एक सैनी से खरीदी थी और रजिस्ट्री थे होने के चलते हम लोगों ने स्टांप पर ही इस जमीन को लिखवा लिया था।