कुल्लू: मणिकर्ण घाटी के बलारगा गांव जा रहे देवता क्षेत्रपाल थान भुट्टी मंदिर के भंडार की प्रतिष्ठा में लेंगे भाग
Kullu, Kullu | Sep 25, 2025 कुल्लू जिला की लग घाटी के देवता क्षेत्रपाल थान भुट्टी अपने छोटे भाई के बुलावे पर उनके मंदिर के भंडार की प्रतिष्ठा के लिए मणिकर्ण घाटी के बलारगा गांव जा रहे है। देवता के कारदार सुंदर सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज देवता भुंतर में रात्रि विश्राम करेंगे और कल कसोल और परसो मंदिर पहुंचेंगे। इसके बाद वह देव कारज में शामिल होंगे।