धौरहरा: खमरिया कस्बे के ईसानगर रोड पर अतिक्रमण से जाम की समस्या, आमने-सामने फंसी गाड़ियां, राहगीरों ने वीडियो किया वायरल
खमरिया कस्बे के ईसानगर रोड पर सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण के चलते मंगलवार को भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सड़क संकरी होने के कारण दोनों तरफ से आ रही गाड़ियां आमने-सामने फंस गईं, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। वहीं राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल।