सीकर: सीहोट छोटी गांव में घर में सो रही मां-बेटी पर चोरों ने स्प्रे छिड़ककर की चोरी की वारदात को अंजाम
Sikar, Sikar | Sep 14, 2025 सीहोर छोटी गांव में घर में सो रही मां बेटी के ऊपर चोरों द्वारा स्प्रे छिड़क कर चोरी की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है।रविवार सुबह 11 मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में पीड़िता रुक्मिणी देवी ने जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया कि वह अपनी बेटी के साथ घर में सो रही थी इसी दौरान चोरों ने स्प्रे छिड़क कर उन्हें बेहोश कर दिया और चोरी की वारदात की।