कोलायत: कोलायत में सिगरेट तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत अभियान चलाया गया, दुकानदारों के चालान काटे गए
कोलायत में स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बीसीएमओ डॉ. सुनील कुमार जैन के नेतृत्व में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) 2003 के तहत एक व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान सदर बाजार, झझू सर्किल और कोटड़ी सहित कस्बे के प्रमुख स्थानों, विशेषकर स्कूलों, अस्पतालों के 100 गज के दायरे में गहन जांच की गई। अभियान के दौरान, कई दुकानों पर COTPA एक्ट का उल्लंघन पाया।