मौजमाबाद: दूदू मौजमाबाद सड़क मार्ग पर देर रात दो ट्रैकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, चालक की दर्दनाक मौत, परिचालक केबिन में फंसा
दूदू मौजमाबाद सड़क मार्ग पर देर रात दो ट्रैकों की आमने-सामने भिड़ंत हो जाने से चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि परिचालक केबिन में फंस गया। दोनों ट्रैकों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रैकों के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं एक्सीडेंट की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।