छाता: कोसीकलां की पंचवटी मंदिर गौशाला की स्थिति बदहाल, जल भराव से गाय बीमार, एसडीएम ने समाधान का दिया भरोसा
कोसीकलां क्षेत्र स्थित नगला हसनपुर में पंचवटी मंदिर परिसर में बनी गौशाला और मंदिर की स्थिति बेहद दयनीय बनी हुई है गौशाला परिसर में दूषित पानी भर जाने से जहां गाय बीमार पड़ी है उनके लिए चारा भूसा भी खराब हो गया है इस गंभीर समस्या को लेकर मंदिर के महत समाज सेवी और ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी छाता को शिकायत कर समाधान की मांग की एसडीएम की समाधान का आश्वासन दिया