सपोटरा: राज्यस्तरीय परामर्श में किशोर न्याय समिति व पोक्सो समिति ने डंडीपुरा की किशोरी बालिका की समस्या हाईकोर्ट के समक्ष रखी
किशोर न्याय समिति व पोक्सो समिति राजस्थान उच्च न्यायालय के सहयोग से सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार व यूनिसेफ राजस्थान द्वारा आयोजन राज्य स्तरीय परामर्श का अजमेर में सोमवार को आयोजन के तहत करौली जिले के सपोटरा खंड के डूंडीपुरा गाँव निवासी मनीषा ने घुमंतू लड़कियों की समस्याओं को लेकर विस्तार से सेमिनार में चर्चा की। जिस पर उन्हें सम्मानित किया।