मुरलीगंज: जरगामा स्कूल के पास सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी जख्मी, पत्नी की मौत, पति अस्पताल में भर्ती
मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जरगामा स्कूल के पास पांच नवंबर को 8:00 बजे रात में तेज रफ्तार रखना बाइक सवार को सामने से मारी ठोकर बाइक सवार कुमारखंड प्रखंड के टिकुलिया निवासी बुरी तरह से पति-पत्नी हुए जख्मी मौके पर पत्नी की हुई मौत पति मुरलीगंज के अस्पताल में भर्ती 3 वर्षीय बच्ची बाल बाल बच्ची चिकित्सकों की देखरेख में बाइक सवार की चल रही है चिकित्सा