सुल्तानपुर: 73.71 हजार रुपए की लागत से राजकीय अनुसूचित जाति छात्र-छात्रावास के अनुरक्षण कार्य का शुभारम्भ विधायक विनोद सिंह ने किया
सुल्तानपुर जिले में राजकीय अनुसूचित जाति छात्र छात्रावास का शहर विधायक विनोद सिंह ने आज सोमवार को दोपहर 12.30बजे कराया जीर्णोद्धार। शहर के एमजीएम इंटरकालेज के निकट आपूर्ति विभाग के पास आयोजित कार्यक्रम को नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने किया संबोधित दरअसल इस छात्रावास का जीणोद्धार 74 लाख रुपए की लागत से यूपी सिडको कार्यदाई संस्था की तरफ से अत्याधुनिक स