बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में बाबा कुटी रोड पर एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। अमरेंद्र कुमार और श्रजन मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे, जब उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। दोनों को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।