दमयंती नगर: टोकन वितरण प्रणाली अभी शुरू नहीं, सुझाव लिए जा रहे, जल्द घर बैठे टिकट की तरह बुक कर सकेंगे टोकन
दमोह जिले में अभी ऑनलाइन टोकन वितरण प्रणाली शुरू नहीं की गई है। इस सम्बद्ध में आज मंगलवार शाम 7 बजे कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि अभी यह प्रक्रिया ट्रायल पर है। लोगों से सुझाव दिए जा रहे है। जल्द ही व्यस्था लागू होगी। जिससे किसान रेल टिकिट की तरह घर बैठे टोकन बुक कर सकेंगे और लंबी लाइनों में लगने से निजात मिलेगी।