मुरैना नगर: गल्ला मंडी के पास ट्रैक्टर से टकराई डायल 112 गाड़ी, पुलिस ने ट्रैक्टर को थाने में रखवाया
मुरैना में गल्ला मंडी गेट के पास टैक्टर से डायल 112 गाड़ी टकरा गई। शुक्ला कॉलोनी निवासी युवक टैक्टर से KS चौराहे जा रहा था।सामने ई-रिक्शा चालक ने अचानक ब्रेक लगाया,जिससे टक्कर टाली जा सकी।पीछे चल रही डायल 112 गाड़ी समय पर ब्रेक नहीं लगा सकी और टैक्टर में लगे हल के हिलने से क्षतिग्रस्त हो गई।पुलिस ने टैक्टर को थाने में जब्त कर लिया।मामले की जांच की जा रही है।