पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र से लगी सुलावड ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने गुरुवार को एकमात्र जलस्रोत तालाब को प्रदूषण से बचाने के लिए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने शंकर सोया और सेफ्लेक्स नामक कंपनियों पर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि सुलावड़ के अंतर्गत आने वाली शंकर सोया कंपनी अपने कारखाने का हानिकारक और प्रदूषित पानी गांव के तालाब में छोड़ रही है।