फरसाबहार: तपकरा वनपरिक्षेत्र में तीन जंगली हाथियों का आतंक, कई गांवों की फसल हुई नुकसानग्रस्त
तपकरा वनपरिक्षेत्र में तीन जंगली हाथियों का आतंक, कई गांवों की फसल हुई नुकसानग्रस्त तपकरा वन परिक्षेत्र के ग्राम खारीबहार, कोरगामाल, जूनवाईन, पेरवांआरा, माटीहैजा और सागजोर के लिंगा जंगल में एक जंगली हाथी विचरण कर रहा है। वहीं हाथीबेड, माटीपहाड़छरा, जोरडांझरिया, तेलाइन, कुलहारबूढ़ा और कोलहेनझरिया गांवों में दो अन्य जंगली हाथियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।