आदापुर थाना क्षेत्र इनरवा में गुप्त सूचना के आधार पर कृषि पदाधिकारी आदापुर एवं एसएसबी टीम के साथ छापामारी कर अली अख्तर मियां साकिन इनरवा,थाना-आदापुर, जिला-पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के घर से अवैध खाद्य 46 बोरा यूरिया जप्त किया गया हैं। जानकारी गुरुवार दोपहर करीब 02 बजे मिली।