आगर: आगर-सुसनेर मार्ग पर महुड़िया के पास शराब के नशे में 30 वर्षीय युवक घायल, अस्पताल में भर्ती
आगर सुसनेर मार्ग महुड़िया के पास गुरुवार शाम 6 बजे शराब के नशे में बाइक से गिर कर एक 30 वर्षीय युवक विक्रम निवासी भगवान पूरा घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की मदद से आगर जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों उनका उपचार किया है।