निचलौल: ग्राम सभा मिश्रौलिया में बाढ़ का खतरा, ग्रामीणों में दहशत
नेपाल की पहाड़ियों पर हो रही लगातार बारिश से ग्राम सभा मिश्रौलिया बाढ़ की चपेट में है। क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ खेत पानी में डूब गए हैं और फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि बारिश का सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो जल्द ही पानी गांव में घुस जाएगा। स्थिति को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल है और वे प्रशासन से राहत इंतजाम की मांग कर रहे हैं