अकबरपुर: गाली-गलौज कर घर में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने तीन लोगों पर किया मुकदमा दर्ज
रुरा थाना क्षेत्र के सराया गांव की रहने वाली महिला दुज्जा देवी ने गांव के तीन लोगों शिवम कुमार, जमील व आबिद अली पर गाली गलौज कर घर में घुसकर लाठी डंडों से मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी का आरोप लगाकर थाने में शिकायती पत्र दिया।थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।