कुमारखंड: गोपालपुर खेल मैदान में जिला स्तरीय स्टार टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, सुपौल पिपरा टीम 4 विकेट से जीती
कुमारखंड प्रखंड के भतनी थाना क्षेत्र के गोपालपुर खेल मैदान में शनिवार को शाम पांच बजे तक जिला स्तरीय स्टार क्लब नॉक ऑउट टी 20 टी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच सुपौल पिपरा टीम बनाम मधेपुरा कौशलपुर टीम के बीच खेला गया। मधेपुरा कौशलपुर टीम के कप्तान राजकुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाया।