लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए प्रखंड प्रशासन ने आमजन को राहत देने के उद्देश्य से अलाव की व्यवस्था की है। बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत कुल पांच प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाया गया है,ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके । प्रशासन द्वारा बाराचट्टी, सरवा बाजार, बारा, शोभ तथा हॉस्पिटल परिसर में अलाव की व्यवस्था की गई है। लोगों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है।