अमौर: लहरिया गांव में फसल विवाद के दौरान हिंसक झड़प, महिला की दर्दनाक मौत, मारपीट में पसली टूटने से फेफड़ा फटा
इलाज के बाद घर लाते ही बिगड़ी तबीयत,शनिवार को हुई मौत शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,परिजनों का आरोप:चार लोगों ने की थी बेरहमी से पिटाई अमौर थाना क्षेत्र के मच्छट्टा पंचायत के लहरिया गांव में 14 नवंबर को मक्का की फसल चरने के विवाद में हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल महिला शहनाज बेगम की शनिवार को इलाज के दौरान घर पर मौत हो गई। मृतका की पहचान लहरिया व