कर्वी: रामघाट स्थित भरत मंदिर में अनेक प्रांतों से आए श्रद्धालुओं ने मनाया तुलसी विवाह, आज से शुरू होते हैं सभी शुभ कार्य
चित्रकूट के रामघाट स्थित भारत मंदिर के महंत दिव्या जीवनदास महाराज ने,शनिवार शाम 8 बजे बताया कि भगवान विष्णु का आज के ही दिन तुलसी से विवाह होता है, भगवान विष्णु श्रापित होकर शालिग्राम के रूप में हो जाते है,तुलसी जी यह वरदान मांगती है कि मैं सदैव तुम्हारे सिर पर रहूंगी,तो भगवान उन्हें सिर पर धारण करते हैं,जिसको लेकर अनेक प्रान्तों से श्रद्धालु पहुचे है।