मंदसौर: जिला अस्पताल के सामने दशपुर कुंज गार्डन में लोगों की सुविधा के लिए गाजर घास की कटाई और सफाई शुरू
मंदसौर जिला अस्पताल के सामने दशपुर कुंज गार्डन में हो रही बड़ी-बड़ी गाजर घास वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर काटी गई कर्मचारियों द्वारा,बेरोजगार सेना के प्रदेश अध्यक्ष वकील बंजारा एवं अन्य लोगों ने बच्चों के मनोरंजन के लिए बंद पड़ी गार्डन में रेलगाड़ी चालू करने की की गई मांग,