टोडाभीम बड़ा पुरा में देव प्राण-प्रतिष्ठा व गीता पाठ समापन पर आयोजित हुआ विशाल भंडारा
Todabhim, Sawai Madhopur | Nov 10, 2025
टोडाभीम के बड़परा में गीता पाठ समापन व देव प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में सोमवार सुबह 11:00 बजे से देव पूजन के साथ विशाल भंडारे प्रसादी का आयोजन हुआ जो सांय 6:00 बजे तक चलता रहा। इस दौरान टोडाभीम विधायक सहित कई जन प्रतिनिधि सैकड़ो महिला पुरुषों के द्वारा जयकारों के बीच में खीरपुए की प्रसादी पाई। देव जयकारे व संतो के भजन कीर्तन से वातावरण धर्ममय हो गया।