डूंगला: बड़ीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के SIR अभियान के तहत दूंगला और बड़ीसादड़ी ब्लॉक की संगठनात्मक बैठकों का आयोजन
कांग्रेस के SIR अभियान के तहत दूंगला और बड़ीसादड़ी ब्लॉक की संगठनात्मक बैठकों का आयोजन किया गया। दूंगला ब्लॉक की बैठक श्री ऐलवा माता गोशाला में तथा बड़ीसादड़ी ब्लॉक की बैठक शिकारवाड़ी में हुई। विधानसभा प्रभारी अभिमन्यु सिंह झाला ने SIR प्रक्रिया के महत्व पर चर्चा करते हुए सभी BLA और बूथ पदाधिकारियों को समय पर कार्यवाही पूरी करने की निर्देश दिए हैं।