सरकाघाट: माँ नवाही देवी मंदिर पर खतरा मंडराया
बरसात से माँ नवाही देवी मंदिर पर खतरा मंडरा गया है जिसको लेकर स्थानीय लोग चिंतित हैं ग्रामीणों ने एसडीएम सरकाघाट को एक ज्ञापन रविवार दोपहर 3 बजे तैयार किया जिसको कल सुबह एसडीएम को सौंपेंगे ग्रामीणों ने सुरक्षा दीवार निर्माण की माँग की है और लापरवाही करने चेतावनी भी दी है कि निमार्ण कार्य मे कोताही बिल्कुल भी न बरती जाए