लोहाघाट: पीजी कॉलेज लोहाघाट में ABVP परिषद कार्यकर्ताओं ने सीटें बढ़ाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
राजकीय पीजी कॉलेज में प्रवेश के लिए सीटें बढ़ाने आदि मांगें पूरी न होने पर छात्र छात्राएं सड़क में उतर आए। आक्रोशित छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देकर मांगें पूरी न होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति और शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। तीन दिन के भीतर मांगें पूरी न होने पर सड़कों में उतरने की चेतावनी दी।