गुन्नौर: गांव नूरपुर में दीवार के मलबे में दबने से घायल बच्चे की उपचार के दौरान हुई मौत
बबराला थाना क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी दुर्गेश कुमार का 7 वर्षीय बेटा अमित रविवार दोपहर करीब 2 बजे अपने नल पर नहाने गया था। तभी अचानक से कच्ची दीवार भरभरा कर अमित के ऊपर गिर गई। इस हादसे में अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजनों ने घायल बच्चे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर पहुंचे। सीएचसी में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था।