शहर के वी टू मॉल समीप तेज रफ्तार टोटो की टक्कर से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने टोटो को जब्त करते हुए रविवार की दोपहर 12 बजे चालक पर प्राथमिकी दर्ज की है। बतातें दें कि शनिवार की संध्या शहर के वी टू मॉल समीप तेज रफ्तार टोटो की टक्कर से गेड़ाटीकर निवासी अनुपलाल यादव के पुत्र अंकित कुमार की मौत हो गई थी।