नोखा: 69वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में नोखा के विद्यार्थियों ने जीते मेडल, बिलनियासर में निकाली गई रैली
Nokha, Bikaner | Oct 8, 2025 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिलनियासर में 69वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाली मंजू भाकर व दलिप मेघवाल को सम्मानित कर बिलनियासर में रैली निकाली गई। इस अवसर पर जिला स्तर पर जूडो में 9 विजेता विद्यार्थियों का व विचित्र वेशभूषा में जिला स्तर पर विजेता नवनीत बिश्नोई व एकल नृत्य में विजेता दीपिका मेघवाल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर