कुटुंबा: रिसियप के बिजहर मोड़ के समीप दो बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल, घटना औरंगाबाद से हरिहरगंज लौटते समय हुई
रिसियप थाना क्षेत्र के बिजहर मोड़ के समीप दो बाइकों की टक्कर में दो युवक घायल हो गए. घायलों में हरिहरगंज निवासी नितेश कुमार व रोहित कुमार शामिल है. परिजनों ने बताया कि दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर किसी काम से औरंगाबाद गए थे. औरंगाबाद से काम निपटाकर दोनों वापस अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बिजहर मोड़ के समीप सामने से आ रही बाइक से टकराकर घायल हो गए.