कुर्था: खैरा बाजार के पास पुनपुन नदी में डूबने से किशोर की हुई मौत
Kurtha, Arwal | Sep 24, 2025 कुर्था अंचल क्षेत्र स्थित खैरा बाजार के समीप पुनपुन नदी में 15 वर्षीय जुनैद अंसारी की डूबने से मौत हो गई। मृतक खैरा बाजार निवासी जफीर अंसारी का पुत्र था, जो शौच करने निकला था और पैर फिसलने से गहरे गढ्ढे में जा गिरा। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर कुर्था व किंजर पुलिस को सूचना दी गई। अंचलाधिकारी शमशूल कंवर ने मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम को बुलाया।