सांगानेर: भांकरोटा इलाके में कॉलोनी के रास्ते को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, एक पक्ष ने दूसरे पर बरसाईं लाठियां, कई लोग हुए घायल
भांकरोटा थाना इलाके में कॉलोनी के रास्ते को लेकर दो पक्षों में हल्की-फुल्की कहांसनी के बाद झगड़े का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों में रास्ते को लेकर चल रहे विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर लाठियां बरसाई। जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए साथ ही कई गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। वहीं झगड़े की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।