पीलीभीत: घुंघचाई पुलिस ने अवैध फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, छह गिरफ्तार, लाखों की साइबर ठगी का हुआ खुलासा
घुंघचाई पुलिस ने जिले में चल रहे बड़े साइबर फ्रॉड रैकेट का शनिवार को भंडाफोड़ करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में 13 मोबाइल फोन, 13 लैपटॉप, दो कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर-जीरोक्स मशीन, 1160 रुपये नकद, दो खुरचे हुए सिम कार्ड, यूएई का एक सिम कार्ड और तीन आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।