लालगंज: लालगंज तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 23 शिकायतों में से मौके पर महज 2 का हुआ निस्तारण
आजमगढ़ जनपद के लालगंज तहसील परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी राजकुमार बैठा की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें सामने आईं । जिसमें में कुल 23 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से महज 2 का मौके पर निस्तारण किया गया । अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।