नादौन: आईटीआई रैल में 18 को होगा साक्षात्कार, 100 पदों के लिए आ रही हरिद्वार की कंपनी
आईटीआई रैल में मै. हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड हरिद्वार साक्षात्कार का आयोजन करेगी। कंपनी 18 सितंबर को इंटरव्यू लेने के लिए आ रही है। पुरूष और महिला कर्मचारियों के 100 पद भरे जाएंगे। यह जानकारी आईटीआई रैल के प्रधानाचार्य कपिल ठाकुर ने दी है। उन्होंने बताया कि आईटीआई के ट्रेडस पुरूष वर्ग के लिए फिटर, टर्नर, मैकेनिक मोटर व्हीकल सहित अन्य ट्रेड में पद भरे जाएंगे।