सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों से ट्रांसफार्मरों के कॉयल की चोरी का मामला सामने आया है। इसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड के सहदेई बुजुर्ग के कनीय विद्युत अभियंता ने थाना पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि 12 दिसंबर की रात विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की चोरी हुई है।