उन्नाव: उन्नाव SP दीपक भूकर का प्रतापगढ़ ट्रांसफर, एक साल में 31 गैंगस्टर मुकदमे और 69 जिला बदर, जय प्रकाश सिंह बने नए एसपी
Unnao, Unnao | Sep 18, 2025 SP दीपक भूकर का प्रतापगढ़ ट्रांसफर एक साल में 31 गैंगस्टर मुकदमे, 69 जिला बदर जय प्रकाश सिंह बने नए एसपी आपको बता दे कि आज दिन गुरुवार को समय करीब 12:00 आईपीएस ट्रांसफर की सूची जारी हुई जिसमें उन्नाव के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर का प्रतापगढ़ तबादला कर दिया गया है। उनके स्थान पर मुख्यालय सुरक्षा में तैनात एसपी जय प्रकाश सिंह को उन्नाव का नया पुलिस अधीक्षक बने।