महाराजगंज: भवरेश्वर मंदिर में मेला देखने आया किशोर नदी में नहाते समय डूबा, डॉक्टर ने परीक्षण के दौरान किया मृत घोषित
22 सितंबर दोपहर 3 बजे बछरावां सीएचसी मे भवरेश्वर मंदिर स्थित सई नदी मे नहाते समय डूबे हुए युवक को डॉक्टरी परीक्षण के लिए लाया गया। जहां मृत घोषित कर दिया। मृतक किशोर के पिता का आरोप है, कि साथ में नहा रहे दो लड़के जिनके द्वारा मेरे पुत्र की हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।