सैदपुर नगर के रंगमहल घाट स्थित श्रीश्री बाबा श्यामदास योग केंद्र पर सोमवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस के चलते केंद्र पर दैनिक योगाभ्यास से पूर्व ध्वजारोहण किया गया। आयोजन के दौरान उपस्थित लोगों ने अपने विचार भी व्यक्त किए। इस विशेष अवसर पर सभी योगाभ्यासियों के लिए योग केंद्र पर उत्तम जलपान का भी प्रबंध किया गया था।