तालबेहट: वनगुआ गांव में पीएम मन की बात के 128वें एपिसोड को भाजपा जिला अध्यक्ष ने ग्रामीणों के बीच सुना
ललितपुर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र रावत ने बनगुआ गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात 128 वे एपिसोड को ग्रामीणों के बीच बैठकर सुना और एस आई आर प्रक्रिया को लेकर बीएलओ के साथ चर्चा की है,उक्त मामले में जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया मतदाताओं को जागरूक किया गया है।