बालाघाट: काली पुतली चौक मामला: आदिवासी समाज ने भारत माता की प्रतिमा को कहीं और स्थापित करने की मांग की
काली पुतली चौक में नगर पालिका द्वारा भारत माता की प्रतिमा स्थापित किए जाने की योजना बनाई गई है तो वहीं दूसरी ओर आदिवासी समाज और उनके संगठनों द्वारा इसका विरोध शुरू कर दिया गया है। आदिवासी संगठनों का आरोप है की काली पुतली चौक परिसर में भारत माता की प्रतिमा लगाने से आदिवासी महिला बाला की पहचान समाप्त हो जाएगी।