झाडोल: अभियान ‘गुलाबी सर्दी’ के तहत पांच विद्यालयों में छात्रों को बांटे गए ऊनी स्वेटर
Jhadol, Udaipur | Nov 30, 2025 उपखंड झाड़ोल के पांच विद्यालयों में ‘गुलाबी सर्दी अभियान’ के तहत कक्षा 1 से 5 तक के सभी विद्यार्थियों को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए। अभियान के संचालक शिक्षक नरेश लोहार के प्रयास और एक्सप्लोर अरावली के डायरेक्टर हीरेन पंचाल के सहयोग से यह पहल संभव हुई। स्वेटर पाकर विद्यार्थी ठंड में नियमित स्कूल आ सकेंगे। विद्यालय परिवारों ने अभियान के लिए आभार जताया।